Daboo on Amal mallik Bigg Boss Entry: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार फेमस सिंगर अरमान मलिक के भाई और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक भी बिग बॉस 19 में एंट्री ली है। शो के प्रीमियर के कुछ दिन बाद ही उनके पिता और जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने बेटे के फैसले पर एक बयान सामने आया है।
Okay amaal malik is coming in the show 😭🤚. I can’t — he is so mature and genuine. I am literally so excited to see him in the show. Finally someone whom I really like as a person 💌🤌🏻.
|| #AmaalMalik . #BiggBoss19 ||
|| #BiggBoss . #BB19 ||pic.twitter.com/p5FWz1Bdfj— 𝑆ℎ𝑖𝑣𝑎𝑛𝑠ℎ. (@ShivanshVerma_0) August 23, 2025
पिता डब्बू मलिक का इमोशनल रिएक्शन…
डब्बू मलिक ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है, बिग बॉस अमाल को वह पहचान दिलाएगा जिसके वह हकदार हैं।
उन्होंने कहा,
“हमारी पीढ़ी में मलिक परिवार का चेहरा अनु मलिक थे। मैंने भी अपनी जिंदगी में कई विवाद, आलोचना और डिप्रेशन देखे, लेकिन कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और हमेशा आगे बढ़ता रहा।”
Amaal Malik words hit differently this season.
Every statement carries weight and his insights are truly profound.
It’s clear he’s not just playing the game he’s redefining it. Watch out for him this season going to be his#BiggBoss19 #AmaalMalik
pic.twitter.com/CeHdepnALK— 🕷️ (@Rprishabhian) August 25, 2025
परिवार का चेहरा बना अरमान, पीछे रह गए अमाल..
डब्बू ने बताया कि – हर किसी की राह अलग होती है। मलिक परिवार में गायक अरमान मलिक अचानक से स्टार बन गए और परिवार का चेहरा बन गए।
“अमाल अपनी मेहनत और म्यूजिक की क्वालिटी के बावजूद परिवार का चेहरा नहीं बन पाए। यह उनके लिए कहीं न कहीं झटका था। उनके दिल में हमेशा स्टार बनने की चाह रही है।”
View this post on Instagram
बिग बॉस से पहचान और लोकप्रियता की उम्मीद…
डब्बू मलिक ने कहा कि- “वह चाहते हैं कि यह रियलिटी शो अमाल को नेशनल प्लेटफॉर्म पर वह फेस वैल्यू और पहचान दिलाए, जिससे लोग कहें – “यह वही इंसान है जिसने इतना बेहतरीन म्यूजिक दिया है।”
उन्होंने फिर कहा कि – “मुझे पूरा विश्वास है कि यह सफर अमाल के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।”
बिग बॉस 19: कब और कहां देखें…
‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे हो रहा है। शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
इस सीज़न में अमाल मलिक समेत कुल 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। शो की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से हुई है।
अमाल मलिक का म्यूजिकल सफर…
अमाल ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में अपने संगीत से खूब पहचान बनाई।
आज भी अमाल युवाओं के बीच अपनी मेलोडियस धुनों के लिए जाने जाते हैं।
One episode, countless shades of talent🌟Mimicry that made us laugh, one-liners that hit, & a rap straight from the SouL🫶Truly, there’s nothing this man can’t do.. Honestly, #AmaalMallik is in a League of his own, No one can match his vibe💯💎❤️🙌#BiggBoss19#AmaalMallikInBB19 pic.twitter.com/Tqhbeb6Azs
— 🥀 (@ItsPriiiuXo__) August 28, 2025
