Bigg Boss 19 Contestants: टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो “बिग बॉस 19” जल्द शुरु होने वाला है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी में किया जाएगा। लेकिन जो लोग भी इस शो के दिवाने हैं वो जानना चाहते हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस में कौन – कौन नजर आने वाले हैं। ऐसे में हम आपको आज ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स के नाम और शो की टाइंमिंग के बारें में बताएंगे।
Read More: Aryan Khan Debut Preview: शाहरुख बने होस्ट, बेटे ने कहा – ‘मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं ना..’!
बिग बॉस 19 में ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर…
सूत्रो के हवाले से बिग बॉस 19 के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आएं हैं, इस बिग बॉस में काफी बदलाव हुए है। आइए जानते हैं कंटेस्टेंट्स के नाम…
गौरव खन्ना (टीवी एक्टर)

अपूर्वा मुखीजा (कंटेंट क्रिएटर)

श्रीराम चंद्रा (सिंगर और एक्टर)

अशनूर कौर (एक्ट्रेस)

अवेज दरबार और नगमा मिराजकर (कंटेंट क्रिएटर्स)

जीशान कादरी (राइटर और एक्टर)
बसीर अली (रोडीज प्रतियोगी)

अभिषेक बजाज (टीवी एक्टर)

पायल गेमिंग (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)

सिवेट तोमर (मॉडल)

तान्या मित्तल (कंटेंट क्रिएटर)

अमाल मलिक (सिंगर)
नेहल चुडासमा (एक्ट्रेस)

इनके अलावा किरक खाला (कंटेंट क्रिएटर), प्रणीत मोरे (कॉमेडियन), नीलम गिरी (भोजपुरी एक्ट्रेस), कुनिका सदानंद (एक्ट्रेस), डिनो जेम्स (रैपर), वाहबिज दोराबजी (टीवी एक्ट्रेस) के नाम शामिल हैं।
मृदुल तिवारी और शहबाज में होगा तय किसकी होगी एंट्री..
कुछ दिनों से यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज गिल बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री पक्की करने के लिए वोटिंग की अपील कर रहें थे। पहले दोनों के लिए वोटिंग लाइन ओपन थी, हालांकि अब वोटिंग लाइन बंद हो चुकी हैं, और प्रीमियर में तय होगा कि इन दोनों कंटेस्टेंट्स में से बिग बॉस हाउस में किसकी एंट्री होगी।

बिग बॉस 19: आज होगी कंटेस्टेंट्स की प्रोमो शूटिंग…
बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियां तेज हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज की डांस परफॉर्मेंस शूटिंग आज की जाएगी। वहीं, शो के होस्ट सलमान खान कल प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे।
View this post on Instagram
प्रोमो पहले ही रिलीज..
मेकर्स बिग बॉस 19 का प्रोमो पहले ही रिलीज कर चुके हैं, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।
इस बार की थीम…
खबरों के मुताबिक, इस बार का सीजन पूरी तरह से पॉलिटिकल थीम पर आधारित होगा। यानी बिग बॉस के घर में इस बार घरवालों की सरकार देखने को मिलेगी।
जानिए कब और कहां देखें?
बिग बॉस 19 को दर्शक कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देख पाएंगे। वहीं, जो दर्शक इसे डिजिटल पर देखना चाहते हैं, उनके लिए एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से ही स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
कैप्टनसी का नया ट्विस्ट..
इस बार बिग बॉस के घर में कैप्टन का चुनाव नहीं होगा। इसके बजाय घरवालों को दो टीमों में बांटा जाएगा। हर टीम अपने-अपने दो कंटेस्टेंट्स को चुनेगी, जिनके बीच वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग में जो जीतेगा वही बनेगा घर का नया नेता।


