Bigg Boss 19 Amal Malik: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर तरफ से सुर्खिया बटोर रहा है, इस शो में यूट्यूबर, इंफ्ल्यूएंसर, सेलेब्रिटीज और सिंगर कंटेस्टेंट के रुप में नजर आ रहें हैं। इसी बीच फेमस सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई अमाल मलिक जो कि सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है, वो अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में हैं, उन्होंने हाल हि में बिग बॉस में एक बयान दिया, जो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Read More: Apoorva Mukhija Trolled: अपूर्वा मुखीजा का बड़ा अनाउंसमेंट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल!
उन्होंने बताया कि -कैसे इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें फिल्मों से बाहर करवाने की कोशिश की।
आखिर अमाल ने क्या कहा?
अमाल ने बताया कि कई बड़े प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने 20-20 कॉल करके उन्हें फिल्मों से निकलवाया। यहां तक कि उन्हें धमकी दी गई कि उन्हें इंडस्ट्री से खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन अमाल का कहना है कि उन्होंने कभी सच का साथ नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि वही लोग बाद में उनके पास गाने बनवाने लौटकर आए।
View this post on Instagram
बिग बॉस में तान्या मित्तल का किया सपोर्ट…
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में जमकर बहस हुई। कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद सभी घरवाले कुनिका के खिलाफ हो गए। इस दौरान अमाल मलिक ने तान्या का साथ दिया और अपने दोस्तों जीशान कादरी व बसीर अली से भी बहस कर ली। अमाल ने साफ कहा कि वे हर हाल में सच्चाई का साथ देंगे और दूसरों से भी यही उम्मीद रखते हैं।
View this post on Instagram
चाचा पर लगाए गंभीर आरोप…
अमाल ने यह भी खुलासा किया कि उनके चाचा ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ अफवाहें फैलाईं। उन्होंने कहा कि अमाल खुद गाने नहीं बनाते, बल्कि उनके पिता उनके नाम से गाने कंपोज करते हैं। हालांकि इन अफवाहों के बावजूद अमाल ने अपने टैलेंट और मेहनत से खुद को साबित किया।
सलमान खान की फटकार और कैप्टेंसी की जंग…
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक को उनके व्यवहार पर जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद से अमाल और भी एक्टिव हो गए हैं। इस हफ्ते वे कैप्टेंसी की रेस में हैं, जहां उनका मुकाबला अभिषेक बजाज से होगा।
View this post on Instagram
नॉमिनेशन अपडेट…
इस हफ्ते बिग बॉस 19 से बाहर होने के लिए मृदुल तिवारी, नतालिया, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना होगा कि कौन घर से बाहर जाएगा और कैप्टेंसी की कमान किसके हाथ लगेगी।
