Bigg Boss 19 Wild Card Entry: टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में 25 अक्टूबर को सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री का हिंट दिया। इस दौरान अभिषेक बजाज टेंशन आ गए क्योंकि उन्हें याद आया कि उनकी एक्स – वाइफ आकांक्षा जिंदल कभी भी शो में एंट्री कर सकती हैं।
Read More: Abhishek Divorce Revelation: एक्स वाइफ ने खोले अभिषेक के राज, बताई तलाक की असली वजह!
सलमान ने दिया हिंट…
सलमान खान ने घरवालों से बात करते हुए कहा-
‘इस शो के चलते सब पर फोकस होता है। सोशल मीडिया पर सबकी चर्चा हो रही है। फैंस , गर्लफ्रेंड्स, एक्स- गर्लफ्रेंड्स, वाइफ, एक्स – वाइव्स… सबकी अपनी- अपनी राय है।’
इस दौरान उन्होंने वाइल्ड कार्ड के रुप में किसी की एक्स – वाइफ की एंट्री का संकेत दिया। यह सुनते ही अभिषेक के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आई।
‘वो यहां तो नहीं आएगी ना?” – अभिषेक
सलमान खान के जाने के बाद भी अभिषेक अशनूर से इस बारे में बात करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अशनूर उन्हें समझाती हैं कि उनकी बाहर की टीम और फैमिली स्थिति संभाल लेंगे। अभिषेक डरते हुए अशनूर से कहते हैं, ‘इससे क्या होता है। वो यहां तो नहीं आएगी ना?’
अभिषेक की एक्स वाइफ ने खोले थे अभिषेक के राज…
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बजाज की एक्स पत्नी ने कहा कि – “मैं और अभिषेक स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते थे। वह मुझे पसंद करता था। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर हमने शादी करने का फैसला किया। उस समय मेरा परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन 7 साल डेटिंग के बाद हमने शादी कर ली थी।”

‘मुझे धोखा दे रहा था अभिषेक..’- अकांक्षा
एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अभिषेक को धोखेबाज करारा देते हुए कहा था कि- “शादी के कुछ समय बाद मुझे पता चला कि वह मुझे धोखा दे रहा है। वह कई लड़कियों के साथ इन्वॉल्व था। इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझे इसकी सच्चाई बताई थी। मैंने खुद उसे रंगे हाथों पकड़ा, मेरे पास कई स्क्रीनशॉट्स भी हैं। जब मैंने उससे सवाल किया, तो उसने विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया और उल्टा मुझे ही दोष देने लगा।”

अभिषेक पर आकांक्षा ने लगाए आरोप…
आकांक्षा ने बताया कि उनके रिश्ते में अभिषेक को बहुत जल्दी गुस्सा आता था और वह अक्सर अपने गुस्से में हावी हो जाते थे। उनका बर्ताव डॉमिनेटिंग यानी हावी करने वाला होता था। इसके अलावा आकांक्षा ने बेवफाई के आरोप भी लगाए।
उन्होंने ये भी कहा कि – अभिषेक उन पर कई कामों को करने से रोकते थे। उनसे उनकी आजादी छिन गई थी, जो आजादी डेटिंग के समय थी वो बाद में नहीं थी।

बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी आकांक्षा?
जब उनसे पूछा गया कि – ‘क्या वह ‘बिग बॉस 19′ में फैमिली वीक के दौरान या वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आएंगी?’
आकांक्षा ने कहा कि- ‘ फिलहाल वह इस बारे में श्योर नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें शो में केवल किसी की पूर्व पत्नी के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और प्रतिभा के आधार पर बुलाया जाएगा, तो वह जरूर हिस्सा लेंगी।’
2017 में हुई थी अभिषेक की शादी 2 साल में हुआ तलाक…
अभिषेक बजाज और आकांक्षा बचपन के दोस्त थे। दोनों ने एक दूसरे को कई सालो तक डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली। लेकिन यह रिश्ता फिर 2 साल भी ढंग से नहीं चल पाया। दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया। तलाक के पीछे मुख्य वजहें उनके आपसी मतभेद और व्यक्तिगत संघर्ष मानी जाती हैं।

अभिषेक के शो में आने के बाद से ही उनके तलाक और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं बढ़ गई थीं। अब आकांक्षा के शो में एंट्री करने की खबर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। आकांक्षा ने भी साफ किया है कि वह शो में केवल किसी की एक्स पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और क्षमता के आधार पर नजर आना चाहती
