वनमंत्री रामनिवास रावत की बड़ी हार
मुकेश मल्होत्रा को 7 हजार 228 वोट से जीते

MP By Election Results: मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है.यहां से बीजेपी के वनमंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए है.कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 7 हजार 228 वोट से जीत चुके है जिसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.
MP By Election Results: विजयपुर से बीजेपी की हार
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी के हाईप्रोफाइल नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर हारे. एमपी में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से कांग्रेस ने 1 सीट जीत ली. विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. BJP के रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,228 वोट से हराया.
MP By Election Results: 20वें राउंड में कांग्रेस 6523 मतों से आगे
विजयपुर उपचुनाव के लिए 20वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 6523 वोट से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस को अब तक 97 हजार 318 और रावत को 90,795 वोट मिले हैं। अब सिर्फ आखिरी राउंड बाकी है।
MP By Election Results: 9वें राउंड में कांग्रेस 4545 मतों की लीड
विजयपुर उपचुनाव के लिए 19वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 4545 वोट से पीछे हैं। कांग्रेस को अब तक 91 हजार हजार 404 और रावत को 86,856 वोट मिले हैं। अब सिर्फ 16 हजार वोट की गिनती बाकी है।
MP By Election Results: 18वें राउंड में कांग्रेस को 4747 वोट की लीड
विजयपुर उपचुनाव के लिए 18वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 4747 वोट से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस को अब तक 86 हजार 864 और रावत को 82,117 वोट मिले हैं।
