Contents
इस हफ्ते जारी हो सकती है लिस्ट, मंथन लगभग पूरा
DELHI NEWS: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन लगभग पूरा कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इसी हफ्ते चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर सकती है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.
DELHI NEWS: इस हफ्ते आ सकती है बीजेपी की लिस्ट
जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 की 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक इसी हफ्ते बीजेपी की चुनाव के लिए पहली सूची सामने आ सकती है. कांग्रेस ने अभी तक पहली लिस्ट जारी कर 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
DELHI NEWS: बीजेपी ने पूरा किया मंथन
बीजेपी आप और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाकर टिकट देगी. साथ ही बीजेपी यह तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है. बीजेपी उससे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. पार्टी ने हर विधानसभा सीट का सर्वे पूरा कर लिया है. हर विधानसभा सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया है. बीजेपी के अभी 8 विधायक हैं, इनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है.
DELHI NEWS: इन को मिल सकता है मौका
जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. दिल्ली में बीजेपी अपने सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी को भी टिकट दे सकती है.