Big statement by Rajasthan state in-charge : अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में भाजपा की सरकार है, ऐसे में यदि पार्टी चाहती तो प्रशासनिक प्रभाव, राजनीतिक दबाव या मतदाता सूची में हस्तक्षेप के जरिए अंता चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ सकती थी, लेकिन भाजपा ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनभावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए निष्पक्षता से चुनाव लड़ा।
read more :राजस्थान में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप,तापमान में गिरावट
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कभी चुनाव आयोग की प्रक्रिया में दखल नहीं देती। छह महीने पहले से उपचुनाव तय था, लेकिन चुनाव को नियंत्रित करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा चुनाव आयोग को हाईजैक करती तो अंता में वह उपचुनाव जीत चुकी होती।
वोट चोरी का आरोप
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की हालत लगातार बिगड़ रही है और आरोपों के सहारे राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश की जा रही है।
माहौल पूरी तरह से चुनावी उत्साह से भरा हुआ था समर्थक और राजनीतिक दल मतगणना केंद्र के बाहर अपने उम्मीदवार की जीत का जश्न मना रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो। अंतिम परिणाम आने से पहले सभी की निगाहें मतगणना स्थलों पर टिकी हैं।
