Contents
सोने की कहानी से दिल्ली में हलचल
Political News: भोपाल में आयकर विभाग और लोकायुक्त द्वारा की गई छापेमारी ने दिल्ली तक हलचल मचा दी है। आपको बतादें कि इस छापेमारी में 235 किलो चांदी,52 किलो सोना और 8 करोड़ रुपए की नकद रकम बरामद की गई है। इस मामले में पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का नाम सामने आ रहा है जिनके खिलाफ आयकर विभाग ने कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। दस्तावेजों में यह खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक साल में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन किया।
प्रदेश में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं-सीएम
Political News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा हम किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारी सरकार इसकी खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश के विकास में सरकार का पूरा योगदान रहेगा।
वसूली रोकने हमारी सरकार ने टोल बैरियर बंद किए-सीएम
Political News: इससे पहले जुलाई माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित परिवहन जांच चौकियों RTO,चेकपोस्ट को बंद करने का आदेश दिया था। नए आदेश के तहत परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी और इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट्स बनाने की व्यवस्था की थी। पहले चरण में 45 चेक पॉइंट्स बनाए जाने तक मोबाइल यूनिट्स द्वारा वाहनों की जांच की व्यवस्था की गई थी।
सीएम ने कलेक्टरों को दिए निर्देश
Political News: आरटीओ चेकपोस्ट पर वसूली की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टरों को इस नई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और इसे लागू करने का निर्देश दिया था।