पीएम रिपोर्ट में जहर से हुई बाघ की मौत

CG News: छत्तीसगगढ़ के बैकुंठपुर-कोरिया जिले में बाघ की मौत के कारण का खुलासा हो गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ के मौत का कारण जहर बताया जा रहा है.अब विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
CG NEWS :जहर से हुई बाघ की मौत
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर- कोरिया जिले में बाघ की मौत का कारण गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने जहर बताया है. मामले में वन विभाग की जांच में मृत बाघ की खाल,नाखून,दांत और सभी अंग सुरक्षित मिले हैं.घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में गोमार्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम ने पतासाजी की.
CG NEWS :नाले के किनारे मिला था बाघ का शव
8 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे एक बाघ की मौत हुई है. वन विभाग के कर्मचारियों की टीम ने घटना स्थल के आसपास तलाशी की.जिसके बाद वन विभाग, पुलिस विभाग, NTCA प्रतिनिधि व ग्रामीणों की मौजूदगी में 4 सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पीएम किया. टीम के अनुसार बाघ की मौत का कारण जहर संभावित है.
CG NEWS :बाघ का किया दाह संस्कार
शव के पीएम के बाद शव को नियमानुसार दाह संस्कार किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृत बाघ के आवश्यक अंगों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया. कोरिया वनमण्डल व गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की संयुक्त टीम के 4 सदस्यों ने आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया. कार्रवाई के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर मौजूद रहे व समस्त वन अधिकारियों, कर्मचारियों को अपराधियों की पतासाजी करने और वाइल्ड लाइफ क्राइम नियंत्रण का निर्देश दिया गया.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=gK3OQuAzuK8
