Contents
बिजली-पानी-सड़क जैसी सुविधाओं का अभाव
Big News Update: जिला खैरागढ़ (खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) के सुदूर वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत देवरच्चा के आश्रित ग्राम टिंगीपुर के ग्रामीण आज भी बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। 15 साल पहले लगाए गए सोलर लाइट्स 6 माह में ही खराब हो गए और तब से किसी ने गांव की सुध नहीं ली। टिंगीपुर के लोग आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
विकास के कार्य नहीं हो पाते
टिंगीपुर के ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय देवरच्चा आने के लिए 5 किमी का सफर पैदल तय करना पड़ता है। राशन के लिए भी उन्हें यही कठिनाई झेलनी पड़ती है। गांव की छोटी आबादी (लगभग 10-12 घर) और नेता-अधिकारियों की उपेक्षा के कारण यहां विकास के कार्य नहीं हो पाते हैं।गांव में स्कूल नहीं होने और पक्की सड़क की कमी के कारण अधिकांश बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। कोई भी ग्रामीण 8वीं कक्षा से आगे नहीं पढ़ पाया है। पहले यहां झोपड़ी में स्कूल लगता था, लेकिन वह भी अब बंद हो चुका है। बच्चों को शिक्षा के लिए जंगल के रास्ते से देवरच्चा जाना पड़ता है।
Read More- IPL 2025 Update: रोहित के साथ ये 2 खिलाड़ी छोड़ेंगे मुंबई, इन टीमों की मिली कप्तानी
Big News Update: Big News Updateयोजनाओं की जानकारी नहीं
गांव के लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना और भगिनी प्रसूति योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है। पंचायत सचिव पर आरोप है कि वह ग्रामीणों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं देते और उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं। इससे ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
ग्राम पंचायत देवरच्चा के सरपंच मदन केलकर का दावा है कि आश्रित ग्राम टिंगीपुर को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं और वहां कोई असुविधा नहीं है। लेकिन वास्तविकता यह है कि गांव में सुविधाओं का अभाव है और विकास का कोई चिन्ह नहीं दिखता।
टिंगीपुर के बच्चे पढ़-लिखकर शिक्षक बनना चाहते हैं, लेकिन गांव में न तो स्कूल भवन है और न ही शिक्षक। यह कहानी सिर्फ टिंगीपुर की नहीं है, बल्कि उन सभी गांवों की है जो विकास की राह में पीछे छूट गए हैं। यह जरूरी है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं इन ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएं ताकि उनके सपनों को उड़ान मिल सके।