reporter:- युवराज पटेल
खींचो ना कमांनो को, ना तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो, कलम की लेखनी और अखबार की ताकत को समझ कर गरीब मजलूम की आवाज को उठाने और भ्रष्टाचारियों कोई ईमानदारी का आईना दिखाने की खातिर एक छोटे से गांव से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए समूचे जिले में मीडिया जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार महेंद्र अग्रवाल आज “मीडिया संगठन मध्य प्रदेश ” में सिवनी जिले के अध्यक्ष हैं । इनके द्वारा हाल में ही रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बैचलर आफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन विषय में पढ़ाई करते हुए पत्रकारिता की परीक्षा प्रथम श्रेणी पास हुए। पत्रकार महेंद्र अग्रवाल की इस सफलता पर उनके तमाम साथी मित्रगण एवं परिवारजनों के द्वारा और शुभचिंतकों के द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई है।प्रदेश अध्यक्ष जी मीडिया संगठन मध्य प्रदेश गया प्रसाद सोनी जी महासचिव यूनुस कुरैशी जी जितेंद्र ठाकुर जी मीडिया संगठन जिला सिवनी के तमाम ब्लॉक अध्यक्ष एवं पत्रकार साथियों जिनमे मुकेश साहू, बबलेश डेहरिया ,युवराज पटेल, गोविंद साहू , राहुल अग्रवाल, मनोज उमरे, मनीष नाथ, रुपेश नंदौरे, घंसौर ईश्वर प्रसाद दीक्षित मनीष जैन ,बसंत ठाकुर ,मुरली प्रसाद दुबे , नरेंद्र श्रीवास्तव ,वीरन डोंगरे ,वीरेंद्र नाग ,भारत वंशकार ,धनौरा रामनरेश पटेल, रामकुमार रजक केशव राय ,पवन अहिरवार नरेंद्र कुमरे, राकेश वंशकार, कुरई अजय कर्वेती लखनादौन राकेश जैन लखनादौन रतन ठाकुर घंसौर द्वारा मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष पत्रकार महेंद्र अग्रवाल जी को इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट कार्य की अपेक्षा की गई।
