गर्भगृह में घुसे युवक ने शिवलिंग को किया टच
दो गार्ड्स हटाए गए,प्रभारी और निरीक्षक को नोटिस

Mahakal Temple: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद सोमवार को एक युवक बिना परमिशन के गर्भगृह में प्रवेश कर गया और उसने शिवलिंग को छूआ भी,जैसी ही खबर मंदिर प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. उन्होंने युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया।
Mahakal Temple: रोक के बावजूद गर्भगृह में घुसा शख्स
घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 24 मिनट की है। मंदिर में पूजा चल रही थी। इसी दौरान एक युवक देहरी पर दर्शन करता हुआ सीधे गर्भगृह में पहुंच गया। वह काले रंग के ट्रैक सूट में था। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया। वहां मौजूद पुजारी ने उसे देखा और पकड़ लिया। कर्मचारियों से कहकर बाहर निकलवाया।
Mahakal Temple: इन पर गिरी गाज
मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने पर मंदिर के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा है। फिलहाल, युवक को महाकाल थाने भेजा गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
Mahakal Temple: गर्भगृह में प्रवेश पर लगी है रोक
महाकाल लोक बनने से पहले महाकाल मंदिर में रोजाना 20 से 30 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे। अक्टूबर 2022 में महाकाल लोक बनने के बाद भक्तों की संख्या में चार गुनी वृद्धि हो गई। यह संख्या बढ़कर डेढ़ से दो लाख तक पहुंच गई है। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश देना नामुमकिन है इसीलिए मंदिर समिति ने प्रवेश पर रोक लगा रखी है।
