Big Cricket League के पहले सीजन में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। शिखर धवन, सुरेश रैना और इमरान ताहिर जैसे सितारों के बाद अब यूसुफ पठान ने अपने विस्फोटक खेल से सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, शनिवार 14 दिसंबर को सूरत में खेले गए लीग के पांचवें मुकाबले में महफिल 22 साल के युवा बल्लेबाज साकेत शर्मा ने लूट ली। साकेत ने यूसुफ से भी तेज खेलते हुए 84 रनों की धुआंधार पारी खेली।
राजस्थान का टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर
राजस्थान रीगल्स और एमपी टाइगर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 237 रन बनाए। यह बिग क्रिकेट लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस स्कोर में यूसुफ पठान और साकेत शर्मा का योगदान सबसे अहम रहा।
साकेत शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन
राजस्थान के युवा ओपनर साकेत शर्मा ने मैच में एमपी टाइगर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 44 गेंदों में 84 रन बना डाले। उनकी इस धमाकेदार पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए साकेत ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उनकी इस पारी ने मैच की नींव रख दी।
यूसुफ पठान का पुराना अंदाज
साकेत के आउट होने के बाद यूसुफ पठान ने पारी को संभालते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। धीमी शुरुआत के बाद यूसुफ ने गियर बदलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यूसुफ का यह प्रदर्शन टीम के लिए मैच विजयी साबित हुआ।
एमपी टाइगर्स की हार
238 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी टाइगर्स की टीम दबाव में नजर आई। राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमपी टाइगर्स को 20 ओवर में सिर्फ 169 रनों पर रोक दिया। इस तरह राजस्थान ने यह मुकाबला 68 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
राजस्थान का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रीगल्स के इस प्रदर्शन ने टीम को लीग में एक मजबूत स्थिति में ला दिया है। युवा खिलाड़ियों और अनुभवी सितारों के बेहतरीन तालमेल ने टीम को जीत की राह पर बनाए रखा है।
