Reporter:- रामबाबू जाटव
दतिया जिले के सेवढ़ा के वार्ड नंबर 15 में 25 वर्षीय युवक करंट लगने से हुई मौत।आपको बता दें घटना गुरुवार 5:30 शाम की बताई गई पंकज अपने घर में ही खाना बनाने के लिए हीटर के तार लगाने के लिए जैसे ही पहुंचा तभी करंट ने पंकज को चपेट में ले लिया।परिजनों ने पंकज को आनन-फानन में सेंवढा़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पंकज मृत बताया।
मृत पंकज पिता जगदीश 25 बंशकार को सेंवढा़ पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर और मृतक पंकज का शव परिजनों को सुपुर्द किया।हालांकि माता-पिता कल सुबह ही दिल्ली गए हुए हैं। चाच, ताऊ जैसे परिवार वालों के मौजूदगी में पंचनामा तैयार किय।
