KHANDWA NEWS: हजारों एकड़ जमीन से 40 जेसीबी मशीनों ने हटाया अवैध कब्जा
देर रात तक चली 40 JCB

KHANDWA NEWS: खंडवा जिले के गुड़ी रेंज में वन विभाग ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। देर रात तक चली इस कार्रवाई में वन विभाग ने 1000 एकड़ से अधिक वन भूमि से कब्जा हटाया। इस ऑपरेशन के तहत 40 जेसीबी मशीनों ने फसलें हटाने के बाद रातों-रात 4 फीट गहरे और 5 फीट लंबे गड्ढे खोदे गए।
हजारों एकड़ जमीन का हटाया गया कब्जा

KHANDWA NEWS: सदरकर्मों के तहत अतिक्रमणकारियों ने अन्य जिलों से आकर खंडवा के जंगलों में अवैध रूप से जंगल काटकर जमीन पर कब्जा कर लिया था। वन विभाग ने पहले भी कुछ भूमि मुक्त कराई थी, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का कब्जा था। वन विभाग ने इन्हें नोटिस भेजा था और 25 दिसंबर तक कब्जा हटाने का समय दिया था, लेकिन किसी ने भी विभाग की जमीन से कब्जा नहीं हटाया।
कलेक्टर,SP मौके पर रहे मौजूद

KHANDWA NEWS: इसके बाद गुरुवार सुबह जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ पुलिस बल, राजस्व और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ कार्रवाई शुरू की। नाहरमाल, हीरापुर और टाकलखेड़ा क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया, जिसमें कलेक्टर, एसपी, डीएफओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान 400 जवानों की तैनाती की गई थी।
पेड़ काटकर बना ली थी कृषि भूमि
KHANDWA NEWS: अतिक्रमणकारियों ने लगभग ढाई हजार हेक्टेयर भूमि पर पेड़ काटकर कृषि भूमि बना ली थी। इससे पहले वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे। अब इस भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा, और गड्ढों में पौधे लगाए जाएंगे ताकि इन जंगलों की प्राकृतिक स्थिति बहाल हो सके।
