धक्का लगने से बिगड़े हालात
दरअसल, राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी से बिड़ला हॉस्टल के छात्र को धक्का लगा। इससे नाराज होकर छात्र शिकायत लेकर चीफ प्राक्टर ऑफिस पहुंचे। एक्शन न होने पर सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई। थोड़ी देर में सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंच गए, और VC आवास के बाहर विरोध करने लगे।

एक-दूसरे पर बरसाएं पत्थर
इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड और स्टूडेंट्स आमने-सामने हो गए। मामला इतना बढ़ गया की पत्थरबाजी होने लगी। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सुरक्षाकर्मियों से छात्रों को पिटवाया। पथराव का वीडियो भी सामने आया है। इसमें छात्र पत्थरबाजी करते और सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

BHU Stone Pelting Incident: BHU बना छावनी
थोड़ी ही देर में 5 थानों की पुलिस और PAC मौके पर पहुंची। छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा गया। BHU हॉस्टल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। करीब 2 घंटे तक कैंपस में तनाव के हालात बने रहे। की स्थिति बनी रही। घायलों में 10 पुलिसकर्मी, 20-25 छात्र, 10-15 प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य शामिल हैं। मामले में पुलिस ने दो युवकों काे अरेस्ट किया है। दोनों ही BHU के नहीं हैं।
छात्र का फटा सिर
BHU Stone Pelting Incident: मारपीट के बीच ब्रोचा हॉस्टल विज्ञान के एक छात्र का सिर फट गया। घायल ने बताया कि वह गलती से पत्थरबाजी के बीच में आ गया था तो, गार्डों ने भी उस पर लाठियां बरसा दीं।चीफ प्रॉक्टर ने बताया- CCTV की जांच की जा रही है। सबूत जुटाए जा रहे हैं।
