पुड़िया बनाकर गांजा बेंचती थी महिला
Bhopal woman arrested: खबर भोपाल से है जहां क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 6 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बतादें महिला गांजा की पुड़ियों का कारोबार कर रही थी और उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में बेचने का काम करती थी।

watch now: दिल्ली चुनाव का रिजल्ट म.प्र. के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
Bhopal woman arrested: महिला का नाम किरण कुशवाह
जब पुलिस ने महिला से पूछताछ कि तो महिला ने कई अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं, जो इस अवैध तस्करी में शामिल हैं। महिला की पहचान किरण कुशवाह के रूप में हुई है।
Bhopal woman arrested: एमपी नगर में पकड़ाई महिला
बतादें कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वह एम.पी नगर स्थित एक्सिस बैंक के पास यश बैंक के सामने किसी ग्राहक को गांजा देने जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके थैले से गांजा बरामद किया।
read more: एमपी के मुखिया ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
Bhopal woman arrested: पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसीपी मुख्तार कुरैशी ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि जांच जारी है।
