Contents
कोलार डैम के गेट खुले,कभी भी खुल सकते है भदभदा डैम के गेट
Bhopal Weather News: राजधानी में इन दिनो बारिश अपने पूरे शबाब पर है.तेज बारिश से बड़े तालब से लेकर छोटी झीलों तक सब पानी से लबालब है.भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 2 गेट सुबह खोल दिए गए हैं। कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर होने पर गेट खोले गए। कोलार डैम से दोनों गेट 40-40 सेंटीमीटर खोले गए हैं।
राजधानी भोपाल में तेज बारिश से कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई। बड़े तालाबा के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भदभदा डैम के गेट भी कभी भी खुल सकते हैं। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने से बड़ा तालाब में तेजी से पानी बढ़ रहा है। पानी की अच्छी आवक होने के चलते पल-पल की नजर रखी जा रही है।
कोलार डेम के गेट खुले
बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। jरविवार सुबह तक इसमें 1665.00 फीट पानी आ चुका है। शनिवार को महापौर मालती राय, एमआईसी मेंबर रवींद्र यति समेत अन्य जनप्रतिनिधि भदभदा डैम पहुंचे और पानी के लेवल के बारे में जानकारी ली। एमआईसी मेंबर यति ने बताया, यदि 2 से 3 घंटे लगातार तेज बारिश होती है तो भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं। इसकी तैयारी पूरी है। आसपास के इलाकों में मुनादी भी कराई जाएगी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Bhopal Weather News: कभी भी खुल सकते है भदाभदा डेम के गेट
कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। यदि लगातार पानी गिरता है तो फुल टैंक लेवल पर आने से पहले ही भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं।
Read More- Madhya Pradesh News Update: महिलाओं ने फोड़ा पटवारी का सिर
अब तक इतनी बारिश
इस बार भोपाल मानसून की एंट्री 23 जून को हुई थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। इस वजह से एक महीने में ही करीब 60 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 22.5 इंच पानी गिर चुका है।