Aapka Neta Kesa Hai Ward 52: वोट लेकर गायब हो जाने वाले नेताओं से अब जनता पुछेगी हिसाब..आपका नेता केसा है? ये जानने के लिए हम भोपाल के वार्ड 52 में पहुंचे। वार्ड 52 की पार्षद शीला पाटिदार है, लेकिन यहां के लोग पार्षद पति को ही पार्षद कहते है। खैर ये तो हिंदुस्तान में आम बात है।
‘रोड है पर नाली बनाना भूल गए’
इस इलाके की विधायक कृष्णा गौर है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि वैसे तो सभी व्यवस्थाएं ठीक है लेकिन पानी की समस्या है। रोड तो बना दी है, पर नालियां बनाना भूल गए।
कॉलोनी वासी का कहना है की
“पार्षद कुछ काम करवा चुके है और कुछ होने वाले है। लेकिन महापौर के चुनाव के वक्त घर-घर नर्मदा जल का वादा किया था बस उसी का इंतजार है।”
लोगों का कहना है की कुछ घरों में बोर करवा रखे है, उन्ही से पानी की आपूर्ति होता है।
‘रोड है पर नाली बनाना भूल गए’
Aapka Neta Kesa Hai Ward 52: जलभराव से बिमारी का खतरा
वार्ड के नरेंद्र का कहना है कि पार्षद ने रोड बना दी है लेकिन नालियां नहीं है। जिसकी वजह से जलभराव हो रहा है। जलभराव से बिमारियां होने का खतरा है। साथ ही यहां पर पार्क नहीं है ना ही सुरक्षा। जिसकी वजह से काफी परेशानियां है।
एक और कॉलोनीवासी का कहना है की पार्क बनाने की राशि तो स्वीकृत हो गई है, लेकिन कब बनेगा ये पता नहीं।
साफ-सफाई को लेकर वार्ड की महिलाओं का कहना है की इसके लिए व्यवस्था नहीं है। ना ही कोई साधन है जिसकी वजह से आने-जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी नहीं आते इस कारण खुद ही सड़क की सफाई करनी पड़ती है। रोड लाइट भी नहीं है। इस कारण अंधेरा रहता है, जिससे वार्डवासी परेशान है।
हिमानी Nation Mirror में एसोसिएट प्रोड्यूसर पद पर है। राजनीति और क्राइम में काफी दिलचस्पी है। रिपोर्टिंग, एंकरिंग, स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग सब कर लेते है।