Nation Mirror की टीम पहुंची भोपाल के वार्ड-48
Ward 48 Bhopal Councillor Public Trust: Nation Mirror के खास कार्यक्रम आप का नेता कैसा हो के तहत आज जब हमारी टीम राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 48 पहुंची और वहां के रहवासियों से बातचीत की तो यह सामने आया कि वार्ड-48 के पार्षद अरविंद वर्मा जनता के बीच काफी पसंद करते हैं और जनता उनके काम से खुश है। साथ ही वहां के लोगों ने बताया कि सड़क,पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर मिल रही हैं। अगर कभी बिजली की दिक्कत आती है तो पार्षद को फोन करने से समस्या का समाधान हो जाता है।
जनता की पार्षद से सीधी बातचीत
बतादें कि रहवासियों ने बताया कि पार्षद अरविंद वर्मा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं साथ ही वे खुद लोगों से कहते हैं कि आप अपनी शिकायतें लिखकर रख लिया करों हम खुद आकर आप लोगों से मिलकर समाधान करेंगे। इतना ही नही लोगों ने कहा कि पार्षद अपने वार्ड को अपने घर की तरह मानते हैं… यही कारण है कि समस्याएं ज्यादा नहीं टिक पाती हैं।
read more: स्पेस से लौटे Astronaut शुभांशु ट्रेडमिल पर गिरे, वीडियो वायरल
स्वच्छता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
बतादें कि रहवासियों ने कहा कि पीएम मोदी के काम करने के तरीके का उदाहरण देते हुए बोले कि जब देश का नेता दिन-रात काम करता है औऱ स्वच्छता को लेकर जागरूक है… तो बाकी नेता,मंत्री,पार्षद भी दबाव में आकर अच्छा काम करते हैं…साथ ही रहवासियों ने कहा कि स बार भोपाल स्वच्छता में दूसरे नंबर पर आया है, अगली बार पहला नंबर लाने के लिए भोपाल को और स्वच्छ बनाएंगे।
अभी भी मल्टी ऐरिया में बनी है सफाई की चुनौती
Ward 48 Bhopal Councillor Public Trust: हालाकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वार्ड -48 के मल्टी एरिया में सफाई की स्थिति अब भी चिंता की विषय है…. इस मुद्दे पर जब पार्षद अरविंद वर्मा से सवाल किया गया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि मल्टी में रहने वाले लोग अभी भी जागरूक पूरी तरह से नहीं हुए हैं… पार्षद ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे भोपाल की महापौर मालती राय से चर्चा कर चुके हैं और जल्द ही मल्टी में रहने वाले लोगों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
read more: लव जिहाद आरोपी शरीक मछली का भतीजा यासीन अहमद गिरफ्तार
