
जश्न की तस्वीर

Bhopal Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में की आतिशबाजी
Bhopal Waqf Bill : संसद में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा जारी है. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जहां बिल का समर्थन कर रहा है, वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इसके विरोध में हैं।
बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज
मध्यप्रदेश के भोपाल में इस बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। आनंदपुरा और कोकता इलाके में बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं हाथों में गुलाब थामे थीं। वे ‘थैंक्यू, मोदी जी’ और ‘वी सपोर्ट मोदी जी’ लिखी तख्तियां लिए थीं। भोपाल के हथाई खेड़ा डैम के पास भी जश्न मनाया गया।
पीएम ने 140 करोड़ देशवासियों के बारे में सोचा-रामेश्वर शर्मा
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- भोपाल के लोगों को अच्छी तरह पता है कि आरिफ नगर में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का सौदा कौन कर रहा है? कौन इसका पैसा खा रहा है? पहले कांग्रेस के सांसद इस संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे थे और अब कांग्रेस के विधायक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।इस संपत्ति का सही लेखा-जोखा किसके पास है? यह संपत्ति सही हाथों में होनी चाहिए ताकि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए इसका उपयोग कर सके।पीएम ने 140 करोड़ देशवासियों के बारे में सोचा विधायक शर्मा ने कहा- हम गरीबी में रहने वाला हिंदुस्तान नहीं चाहते। अगर मुसलमान गरीब रहेगा तो उसकी जिंदगी पंचर की दुकान पर ही गुजर जाएगी। ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था उन्नति कर रही है?
महिलाओं ने ये भी कहा
इसी तरह भोपाल के ही हताई खेड़ा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज के लोग इस विधेयक को लेकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. संशोधन विधेयक को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक कानून को खत्म कर सरकार ने उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाया है. विधेयक में किए गए संशोधनों से भी समाज को लाभ होने वाला है. कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- IED Explosive : IED पर पड़ा पैर, धमाके से हो गई मौत