bhopal timber market भोपाल. मेन रेलवे स्टेशन से लगे पात्रा पुल क्षेत्र में रविवार शाम टिंबर मार्केट में आग लगने की सूचना मिली. आग करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 से 6 टालों में रखी लकड़ी और फर्नीचर संबंधित सामग्री आग की चपेट में आई है. अधिक मात्रा में सूखी लकड़ी होने से आग तेजी से फैली.

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही नगर निगम और अन्य एजेंसियों की लगभग 20 से 25 फायर गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लगातार पानी डालने के बावजूद देर रात तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाई थी. क्षेत्र की बिजली सुरक्षा के तौर पर बंद कर दी गई. आग की लपटें दूर से दिखाई दीं और आसपास के इलाके में लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. मुख्य पात्रा रोड पर जाम की स्थिति भी बनी.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोगों ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आग में टालों का बड़ा हिस्सा जल गया. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सामान और मशीनरी का नुकसान डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है.
जहां आग लगी वह स्थान रेलवे लाइन से लगभग सौ से डेढ़ सौ मीटर दूर है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और रेल यातायात प्रभावित नहीं है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल के अनुसार विभाग स्थिति का लगातार आकलन कर रहा है.

जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी फायर कंट्रोल ऑपरेशन में मौजूद थे. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर नियंत्रण के प्रयास कर रही है. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. आग का कारण पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग अभी तक बचा हुआ सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. ट्रैफिक प्रभावित हुआ तो कुछ नागरिकों ने मौके पर ही सड़क का व्यवस्थित मार्ग बनाकर वाहनों को निकलवाया.
Read More:- जब ज़िंदगी ने गिराया… तभी सीखा उठना वो सच्ची कहानी जो दिल छू जाए
