Bhopal Suicide News: भोपाल से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, एक 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। वहा युवक भोपाल के अरेरा कॉलोनी E-6 में रहता था।
बताया जा रहा है, कि वह किसी युवती के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में अचनाक एक दिन उसकी प्रेमिका उसको छोड़कर चली गई, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चला गया। अकेला और दुखी रहने लगा। उसके जाने से वो बुरी तरह आहत था, जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी।
क्या करता था युवक?
मृतक की पहचान बिट्टू साहू के रुप में की गई है। उसकी उम्र महज 19 है, उसके पिता का नाम संजय साहू है, वो अरेरा कॉलोनी E-6 का रहने वाला है, बिट्टू ऑनलाइन कॉल सर्विस में काम करता था।
4 साल से रिलेशनशिप में था युवक
पुलिस के मुताबिक, युवक 4 साल से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही वो लड़की उसे छोड़कर अपने मां – बाप के पास लौट गई, जिससे युवक बेहद आहत हो गया और उसने बीती रात कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मार्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक चाचा का बयान
बिट्टू के चाचा ने बताया कि- ‘बिट्टू का युक्ति नाम की युवती के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था। दोनों लगभग चार साल रिलेशनशिप में थे, बिट्टू ने प्रेमिका के साथ रहने के लिए परिवार से अलग एक रुम ले लिया था, वहीं वो अपनी प्रेमिका के साथ काफी समय से रह रहा था। लेकिन एक दिन अचानक युवती अपने घर लौट गई, जिससे युवक डिप्रेशन में चला गया और युवती के जाने के 15 दिन बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।’
