
मौत का गेम…
Bhopal Student Death News: खबर राजधानी भोपाल से है जहां एक मासूम की मौत ऑनलाइन गेम के टास्क को पूरा करने के लिए ट्रेन से कटकर हो गई। मृतक 15 वर्षीय मृत्युंजय शर्मा जो 11वीं कक्षा का छात्र था घर का इकलौता बेटा था। यह दुखद घटना शुक्रवार रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र में घटी।

ऑनलाइन गेम फ्री फायर ने मासूम को किया मजबूर
Bhopal Student Death News: आपको बतादें की मृत्युंजय की मां और बहन सुंदरकांड के लिए विदिशा गई थीं… और उसके पिता ऑटो चलाने के लिए बाहर गए थे। इस दौरान रात करीब 9:30 बजे मृत्युंजय रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि उसने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में एक टास्क पूरा करने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया था।
फ्री फायर गेम का शौकीन था मासूम

Bhopal Student Death News: मृतक के मामा मनोज शर्मा ने बताया कि मुझे रात में भांजे शुभम का फोन आया था जिसमें उसने बताया कि मृत्युंजय रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पड़ा है। घर लौटने पर पता चला कि वह फ्री फायर गेम का शौकीन था और शायद उसी के कारण उसका मानसिक तनाव बढ़ गया था।
मासूम का पुलिस ने जप्त किया फोन
Bhopal Student Death News: पुलिस ने मासूम का फोन जब्त कर लिया है और उसकी मोबाइल फॉरेंसिक जांच की जाएगी। परिवारवालों का कहना है कि इस कदम के लिए कोई बाहरी दबाव नहीं था।
Bhopal Student Death News: आपको बतादें की यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन गेम्स के खतरों को लेकर सवाल खड़ा करती है.. खासकर उन गेम्स के टास्क के बारे में जो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकते हैं। इससे पहले भी ब्लू व्हेल गेम जैसे मामलों में कई बच्चों की जान जा चुकी है।