Bhopal slaughter house: भोपाल में पुलिस हेडक्वार्टर के सामने 17 दिसंबर की रात पकड़े गए 26 टन गोमांस के मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. पूछताछ में पता चला है कि यहां से गोमांस अरब देशों में सप्लाई किया जाता था,जबकि हड्डियां चीन भेजी जाती थीं.

अधिकारियों ने करीब 16 घंटे तक पूछताछ की
इस मामले को लेकर स्लॉटर हाउस का संचालक असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. और उससे दो रात तक दो अलग-अलग अधिकारियों ने करीब 16 घंटे तक पूछताछ की.
Bhopal slaughter house: प्रति ट्रिप 10 से 15 हजार रुपए मिलते थे
लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और बरामद मांस को अपना मानने से इनकार कर रहा है. वहीं पकड़े गए 1 ट्रक ड्राइवर शोएब से भी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.
शोएब ने स्वीकार किया है कि उसे प्रति ट्रिप 10 से 15 हजार रुपए मिलते थे. लेकिन उसका कहना है की उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कंटेनर में गोमांस रखा है.

बरामद मांस को अपना मानने से इनकार कर रहा
मामले में स्लॉटर हाउस का संचालक असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा मुख्य आरोपी है। उससे गुरुवार से शुक्रवार रात तक दो अलग-अलग अधिकारियों ने करीब 16 घंटे तक पूछताछ की। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और बरामद मांस को अपना मानने से इनकार कर रहा है।
करीबी गुर्गों की जानकारी हासिल की
असलम ने पुलिस को बताया कि… माल की पैकिंग केवल स्लॉटर हाउस में हुई थी, लेकिन वह आगरा की एक प्रतिष्ठित एग्रो फूड कंपनी का था। पुलिस ने असलम से उसके बिजनेस पार्टनर्स और करीबी गुर्गों की जानकारी हासिल की है।
और स्लॉटरिंग से पहले जानवरों का चेकअप करने वाले डॉक्टर बेनी प्रसाद गौर की भूमिका को लेकर भी जानकारियां जुटाई गई हैं.
विदेशों में भी फैला है कारोबार
Bhopal slaughter house: बता दें की असलम का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है. और पुलिस को चाइना से भी असलम के कारोबार जुड़े होने की जानकारी मिली है. इस मामले में अभी पूछताछ जारी है..
पूछताछ के दौरान असलम ने बताया कि.. उसका माल शिपिंग कंटेनरों के जरिए मुंबई भेजा जाता था और वहां से गल्फ देशों में सप्लाई किया जाता था। वहीं, कई राज्यों बिहार, बेंगलुरु, हैदराबाद और महाराष्ट्र में भी असलम का कारोबार फैला हुआ है। इस बात की पुष्टि खुद असलम ने पूछताछ में की है..
25 जनवरी तक रिमांड पर हैं दोनों आरोपी
जानकारी के अनुसार असलम चमड़ा और उसके ड्राइवर शोएब को प्रोडक्शन वारंट पर 25 जनवरी तक रिमांड पर है. ACP उमेश तिवारी के अनुसार मामले के संबंध में आरोपियों से लगातार पूछताछ की जारी है.
मंत्री सारंग ने कहा था, कठोरतम दंड दिया जाएगा
इसको लेकर मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि.. गोमांस या गोकशी के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चाहे व्यापारी हो या अधिकारी, दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरकार की मंशा साफ है कि ऐसी कार्रवाई की जाए, जो भविष्य के लिए नजीर बने..
