जिस पति ने पढ़ाया काबिल बनाया उससे ही मांग लिया तलाक
राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में हैरान करने वाला तलाक का मामला सामने आया है.जहां पति के पहनावे पर शर्म करने वाली सब इंस्पेक्टर पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी.
जिस पति ने काबिल बनाया उससे ही तलाक
सब इंस्पेक्टर पत्नी ने अपने पुजारी पति से सिर्फ इसलिए तलाक मांगा है, क्योंकि उसे पति के पहनावे धोती-कुर्ता और पेशे से शर्म आती है. पति का कहना है कि उसने पुरोहिताई की कमाई से पत्नी को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाया. अब पद मिलते ही पत्नी ने पति की हैसियत पर सवाल उठा दिए हैं.
पति की पंडिताई से पत्नी को शर्म
पत्नी का कहना है कि पति के पहनावे और उसके पेशे से शर्म आने लगी है. उसका पहनावा उसे अच्छा नहीं लगता है. पत्नी उसकी चोटी कटाने का दबाव बनाती है.
कामयाबी मिलते ही बदला बर्दाव
कामयाबी मिलते ही पत्नी का बर्ताव पति के लिए बदलने लगा. उसके पहनावे और लुक्स से पत्नी चिढ़ने लगी और इसमें बदलाव करने की शर्त रख दी. पति ने जब पत्नी की बात मानने से इनकार कर दिया तो महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया.
मामला भोपाल कोर्ट में
पति-पत्नी के केस में जब काउंसलिंग भी काम नहीं आई मामला तब मामला भोपाल के फैमिली कोर्ट पहुंचा. काउंसलरों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिए कई बार काउंसलिंग की गई, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि वह अब इस रिश्ते को और आगे नहीं ले जा सकती
