Shahjahanabad minor bad touch: भोपाल के शाहजानाबाद इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामना आया। आरोपी मोहित उर्फ गप्पू बिस्कुट का लालच देकर बच्ची को बेनजीर कॉलेज के खंडहर के पास ले गया और उसके कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा।

संदिग्ध हालत में मिली बच्ची
बच्ची की मां को जब बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने शोर मचाया। फौरन स्थानीय लोग खंडहर पहुंचे और आरोपी को बच्ची के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा। बच्ची अर्धनग्न हालत में मिली और बेहद डरी हुई थी। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया, वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था और नशे का आदी है। ।
पुलिस बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसकी काउंसलिंग करा रही है। वहीं बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है।

Shahjahanabad minor bad touch: बिस्कुट देने के बहाने लेकर गया
पुलिस के मुताबिक, बच्ची शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहती है। पिता मजदूरी करते हैं। वहीं पड़ोस में ही रहने वाला मोहित उर्फ गप्पू बच्ची को बहला फुसलाकर बिस्कुट देने के बहाने साथ ले गया था। फिर उसे किराना दुकान से बिस्किट का पैकेट दिलाया। इसके बाद पुराने बेनजीर कॉलेज के सुनसान हिस्से के खंडहर में ले गया, और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
Read More: Salman arrested Update: रायसेन रेप आरोपी सलमान घटना के बाद चार दिन तक भोपाल में रहा….
स्थानीय युवकों ने पकड़ा
Shahjahanabad minor bad touch: इस दौरान मोहित को बच्ची के साथ खंडहर में जाते वक्त स्थानीय युवक अलीम खान ने देख लिया। अलीम ने अपने कुछ साथियों को इकट्ठा किया। सभी खंडहर के अंदर घुसे। जहां आरोपी बच्ची के साथ बैड टच करते नजर आया। युवकों ने मोहित को तुरंत पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया।
