तेज रफ्तार स्कूल वैन ने मचाई तबाही
Bhopal school van accident: खबर राजधानी भोपाल से है जहां बाणगंगा चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बतादें कि तेज रफ्तार स्कूल वैन ने एक बस सहित आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में एक स्कूली छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मौजूदा लोगों के बताने के अनुसार, हादसे का मंजर बेहद भयावह था।
read more: सरकार देगी चार गुना तक ऋण, नई मुख्यमंत्री स्वरोजगार नीति का प्रस्ताव तैयार
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

बतादें कि हादसे को लेकर प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि स्कूल वैन के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि बाणगंगा घाटी से उतरते हुए वैन ने रेड लाइट पर खड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
वैन के नीचे फंसा छात्र, दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन की चपेट में एक छात्रा आ गई, जो वैन के नीचे फंसकर काफी दूर तक घिसटती रही। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी मौके पर ही जान चली गई। राहत और बचाव कार्य के दौरान दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
घायलों की हालत गंभीर, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
हादसे में घायल हुए कई लोगों को तत्काल पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को डायवर्ट किया।
विधायक निवास के पास हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
Bhopal school van accident: बतादें कि यह हादसा भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी के बंगले के पास हुआ जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बिना देर किए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
read more: विराट के संन्यास पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान!