bhopal sanatani diwali campaign: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू मार्केट में हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी पहुंचे और पोस्टर के ज़रिए लोगों से अपील की कि वे इस बार ‘सनातनी दिवाली’ मनाएं। अपील में खासतौर पर यह कहा गया कि खरीदारी सिर्फ हिंदू दुकानदारों से करें।समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत कई संत भी न्यू मार्केट में ग्राहकों से सनातनी अपील करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से खरीदारी कतई न करें, जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं। मस्जिदों से फतवा जारी किया जाता है। इसलिए हिंदू व्यापारियों से ही खरीदारी करें।
bhopal sanatani diwali campaign: हाथों में पोस्टर लेकर बाजार में घूमे संत
हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और संत न्यू मार्केट में पोस्टर लेकर घूमे। ग्राहकों से कहा कि व्यवहार और त्योहार दोनों सनातनियों के साथ ही बनाएं। हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच मुहिम चला रहा है।सभी बाजारों में पहुंचेंगे समिति अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि वे आज न्यू मार्केट में पहुंचे और ग्राहकों से बात की। भोपाल के सभी बाजारों में जाएंगे और ग्राहकों से सनातनी दिवाली मनाने की ही अपील करेंगे।
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
bhopal sanatani diwali campaign: जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं, उनसे न खरीदें’
समिति पदाधिकारियों ने दावा किया कि कुछ लोग हिंदुओं को ‘काफिर’ कहते हैं और मस्जिदों से फतवे जारी होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों से कोई लेनदेन न करें।
