आयोजन समिति की शिकायत पर FIR दर्ज
bhopal ravan dahan before dussehra: देशभर में बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरे धूम है.और जगह-जगह रावण दहन की तैयारियां जोरों पर है लेकिन मध्यप्रदेश के दिल में बसे राजधानी भोपाल में एक ऐसा नजारा सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया यहां आयोजन से पहले ही असामाजिक तत्वों ने रावण का दहन कर दिया.
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
51 फीट ऊंचे रावण को जलाया
दशहरे के दिन भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर लगे 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आयोजन से गुरुवार सुबह कुछ युवकों ने आग लगा दी। सुबह 6 बजे हुई इस घटना से आयोजन समिति और इलाके के लोग परेशान हो गए.
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
bhopal ravan dahan before dussehra : SUV से आए और जला दिया रावण
इलाके की पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुबह एक एसयूवी से दो युवक और एक युवती मैदान में पहुंचे और पुतले में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों नशे की हालत में थे। घटना के समय कई लोग मॉर्निंग वॉक पर आए थे, जिन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में आरोपी युवक और युवती रावण पुतले को आग लगाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
फिर से तैयार किया जा रहा रावण
bhopal ravan dahan before dussehra: इस बीच आयोजन समिति ने नया पुतला तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को होने वाले दशहरा कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तय समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर सिंगर दीपिका और पीयूष प्रस्तुति देंगे।
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
