बता दे कि, इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पक्ष की ओर से आवेदन लगाने के बावजूद कार्रवाई पर स्टे नहीं लगाया। आरोपी फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप हैं। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। गोविंदपुरा SDM रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई होगी।
आरोपियों के परिजनों का पक्ष
साहिल की मां का कहना है –
अगर सरकारी जमीन थी तो यहां पर घर क्यों बनाने दिया। साहिल को फंसाया जा रहा है। इश मामले में उसका कोई लेना देना नहीं है। हम गरीब है और साहिल डांस सिखा कर कमाई करता था। मकान गिराना गलत है, कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया।


फरहान के पिता का कहना है –
ये मकान अवैध नहीं है..इस मकान का पट्टा है सरकारी जमीन पर नहीं बना है। साथ ही फरहान पर झूठा केस लगाया गया है। जिन लड़कियों ने फरहान पर आरोप लगाया था उन्हें पर था की फरहान मुसलमान है, फिर ये लव जिहाद कैसे हो सकता है।
साथ ही फरहान के पिता का कहना है – मुसलमानों को फंसाया जा रहा है। जो गलत है।

बता दे कि, इस मामले के मुख्य आरोपी के घर पर कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल कार्रवाई को टाल दिया गया है।
Bhopal Love Jihad Bulldozer Action: तहसीलदार ने जारी किए नोटिस
गोविंदपुरा तहसीलदार ने पहले ही आरोपियों को नोटिस जारी किए थे और सभी को 4 सितंबर तक कब्जा हटाने का वक्त दिया गया था। आरोपियों के परिजनों ने समय पर कार्रवाई नहीं की, इसलिए शनिवार को बुलडोजर चला दिया गया।

दोस्ती, रेप, वीडियो फिर धर्मांतरण का दबाव
Bhopal Love Jihad Bulldozer Action: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, फिर उनके साथ रेप किया गया। उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, फिर धर्म बदलकर निकाह करने के लिए दबाव बनाया।
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी लड़कों ने अपनी असली पहचान छिपाकर दोस्ती की थी।
