कांग्रेस नेता के घर से हुई थी सोने की चोरी
Bhopal Police Gold Theft Recovery: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता यासिर अहमद के घर से लाखों रुपये के सोने की चोरी की गई थी। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

नौकरानी ने रचा था पूरा प्लान, नागपुर में छिपाया सोना
जांच में सामने आया कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर में काम करने वाली नौकरानी तान्या भार्गव ने की थी। उसने योजनाबद्ध तरीके से जेवरात चुराए और अपने बॉयफ्रेंड आशीष तोरण के पास नागपुर में जाकर उन्हें छिपा दिया।
read more: भोपाल में 15 अगस्त को मिलेंगे 112 नए डायल 100 वाहन, पुलिस रिस्पॉन्स होगा और तेज़
तकनीकी साक्ष्यों से हुआ खुलासा, नागपुर से हुआ रेस्क्यू
कोहेफिजा पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर नौकरानी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम नागपुर पहुंची और चोरी गया सारा सोना बरामद कर लिया गया।

अंतरराज्यीय ऑपरेशन में भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Bhopal Police Gold Theft Recovery: इस कार्रवाई को भोपाल पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने न केवल चोरी का खुलासा किया बल्कि राज्य की सीमा पार जाकर माल को सुरक्षित बरामद भी किया। एसीपी अनिल वाजपाई ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
