हेलमेट न पहनने पर रोकी गई महिला से पुलिस की झूमाझटकी
Police Assault on Woman in Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बतादें कि आरोप है कि महिला को बिना हेलमेट पकड़ा गया था और चालान की बात को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ने पर चेकिंग पॉइंट पर तैनात प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे ने महिला को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
PM के दौरे से पहले CM ने लिया जायजा, किया मेट्रो में सफर
थाने में नहीं सुनी गई फरियाद, महिला को लौटाया गया
पीड़िता घटना के बाद सीधे अवधपुरी थाने पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की। लेकिन थाने में उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। उल्टा महिला पर ही शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर उसे थाने से वापस भेज दिया गया। इससे नाराज महिला ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दर्ज हुई FIR
शिकायत की जांच महिला थाना पुलिस को सौंपी गई। जांच के बाद महिला थाना टीआई अंजना दुबे के नेतृत्व में रविवार को आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ मारपीट, धमकाने और अपशब्द कहने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। TI अंजना दुबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की गई है।
वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी की भी जांच शुरू
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब प्रधान आरक्षक अतुल उससे मारपीट कर रहा था, उस वक्त एक अन्य प्रधान आरक्षक जीतेंद्र उसका वीडियो बना रहा था और उसने भी अभद्रता की थी। हालांकि फिलहाल पुलिस ने जीतेंद्र को नामजद नहीं किया है, लेकिन उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
दोनों प्रधान आरक्षकों को किया गया लाइन अटैच

Police Assault on Woman in Bhopal: मामले की गंभीरता को देखते हुए DCP ने आरोपी प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और वीडियो बनाने वाले जीतेंद्र को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस विभाग ने कहा है कि किसी भी तरह के दुराचार या मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बड़वानी के राजघाट में बड़ा हादसा टला, घाट पर नहीं है सुरक्षा व्यवस्था
