आरोपी के ऊपर पहले से 87 आपराधिक मामले हैं दर्ज
Bhopal Police: राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश बाली उर्फ वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया है। आपको बतादें की उसे अड़ीबाजी,मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बाली के खिलाफ पहले से 87 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी बाली का पुलिस ने निकाला जुलूस
Bhopal Police: पीड़ित जैकी साहू ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप था कि बाली ने उसे मारपीट और अड़ीबाजी कर परेशान किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों के अंदर ही बाली को गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट,अड़ीबाजी करता था आरोपी बाली
Bhopal Police: पुलिस के अनुसार आरोपी बाली अक्सर लोगों के साथ मारपीट और अड़ीबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल रहता है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस अब उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है।

थाना प्रभारी का क्या कहना है पूरे मामले पर पढ़िए…

Bhopal Police: थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बाली की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
