क्लास के बीच भयंकर हादसा
bhopal pm shri school – ceiling collapse injury: खबर राजधानी भोपाल से है जहां भोपाल के बरखेड़ा पठानी में शासकीय PM श्री स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब class के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब class में पढ़ाई चल रही थी और शिक्षिका बच्चों से सवाल पूछ रही थीं। तभी प्लास्टर सीधा एक छात्रा के सिर पर गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
छात्रा को लगी गंभीर चोट… आए 5 टांके
बतादे की घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में पांच टांके लगाए। स्कूल में मौजूद बाकी छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी इस हादसे से बेहद दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सामने आया है… जिसमें बच्चियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ। भवन की स्थिति पहले से जर्जर थी, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई। बच्चों की जान को खतरे में डालकर शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही है।
bhopal pm shri school – ceiling collapse injury: पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
Bhopal PM Shri School: गौरतलब है कि इससे पहले दमोह जिले के सीएम राइज़ स्कूल में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है… जहां छत का प्लास्टर गिरा था। हालांकि उस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था। अब दोबारा भोपाल में ऐसा हादसा सामने आना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
Read More:- डेल्टा फ्लाइट के इंजन में भड़की आग, एलए एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
Watch Now :- गाजीपुर में मिला तैरता हुआ ‘#रामशिला’ पत्थर! देखें #रहस्यमयी वीडियो
