bhopal nurse suicide: चार साल से लिव इन में रह रही लडकी ने लड़के के शादी करने से मना करने पर एनेथीसिया का हाई डोज लेकर सुसाइड कर लिया बता दे , कि मामला भोपाल का है गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। युवती जेके हॉस्पिटल में नर्स थी। वह पिछले चार साल से एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी।
bhopal nurse suicide: क्या है एनेस्थीसिया
एनेस्थीसिया देने से सर्जरी या दर्दनाक प्रक्रियाओं के दौरान दर्द महसूस नहीं होता क्योंकि यह तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) के ज़रिए मस्तिष्क तक पहुँचने वाले दर्द के संकेतों को रोक देता है, जिससे आपको बेहोशी, दर्द से राहत, और प्रक्रिया के दौरान याददाश्त न रहने का अनुभव हो सकता है, जो कि सामान्य, क्षेत्रीय या स्थानीय एनेस्थीसिया के प्रकार पर निर्भर करता है, और यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है
bhopal nurse suicide: परिजन ने क्या कुछ कहा
परिजन का आरोप है कि युवक के शादी से इनकार के बाद बेटी मानसिक तनाव में थी।बता दे, कि रूपेश साहू नाम का युवक उसे अस्पताल लेकर आया और खुद को उसका मुंहबोला भाई बताकर भर्ती कराने के बाद चला गया।अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने युवती के कमरे से कुछ मेडिकल सामग्री जब्त की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड से पहले मेघा ने भांजे से बात की थी
सुसाइड से पहले मेघा ने अपने भांजे से फोन पर बातचीत की थी। उस समय वह सामान्य थी। बाद में रात को रूपेश ने मेघा के ही फोन से कॉल कर परिजन को उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मेघा तो भर्ती मिली, जबकि रूपेश नहीं था। उसका मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ बता रहा है।
शादी के लिए माना फिर मुकर गया-भाई
मेघा के छोटे भाई राजा यादव ने कहा, कि रूपेश साहू उसकी बहन का प्रेमी है। दोनों करीब चार साल से साथ रह रहे थे। परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी। वे शादी के लिए भी तैयार थे। करीब छह महीने पहले रूपेश ने शादी को लेकर परिवार से बात की थी।
परिजन का कहना है कि बीते चार महीनों से वह शादी से इनकार करना शुरू कर दिया था। पिछले एक महीने से बातचीत भी बहुत कम कर दी थी। इस कारण मेघा मानसिक रूप से परेशान थी। उसने इसकी जानकारी अपने भाई-बहन को दी थी।
Also Read-The largest statue of Parashurama Mp: इस शहर मे विराजमान है देश की सबसे बड़ी परशुराम की प्रतिमा!
