Bhopal News:‘अगर मेरा घर टूट गया तो मैं कहां जाऊंगी’, यह कहते हुए अम्मा रोने लगती है। एक महिला ने कहा – ‘हम लोग सालों से नगर निगम को सफाई का पैसा दे रहे हैं लेकिन आज तक यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आया।’
ये परेशानीयां है भोपाल के दामखेड़ा इलाके में रहने वाले लोगों की…जो पिछले 60 सालों से इस इलाके में रहते है, और 2011 से अपने घर को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है।
Read More: CM Mohan Yadav on Germany visit: यूके के बाद अब जर्मनी यात्रा पर CM मोहन यादव
Bhopal News:‘सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं नेता’
वहां रहने बाले एक व्यक्ति ने Nation Mirror से बात करते हुए कहा-
‘पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौड़ ने हमें यहा बसाया था, केंद्रीय कृर्षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें पट्टा देने की बात कहीं थी, जो आज तक नहीं मिला। नेता जब चुनाव होते हैं तो हमसे वोट मांगने के लिए आते हैं और चुनाव खत्म होते ही हमारे घर तोड़ने के लिए अधिकारियों को भेज देते हैं’
भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित दामखेड़ा में 30 से 40 मकान है, जो अपने घर को बचाने के लिए जेल तक जा चूके है। हर जगह आवेदन दिए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
Bhopal News: यहां के लोगों का कहना है कि – ‘भूमाफियाओं से अधिकारियों की सांठ-गांठ है, यहां बिल्डिंग बनाना चाहके है इसलिए हम गरीबों को हटा रहे।‘
