
भीख मांगने पर भिखारी पद दर्ज हुई FIR
Bhopal News: इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भीख मांगने वालों की खैर नहीं है। आपको बतादें की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने में भिक्षा वृत्ति अधिनियम के तहत पहली FIR दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी जब नर्मदापुरम रोड से एमपी नगर की ओर आ रहे थे तभी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भिखारी ने उनसे भीख मांगी जब उन्होंने उसे समझाइश दी के आप विकलांग नही है अच्छे स्वास्थय है तो फिर क्यों ऐसा काम करते हो तो उसने उनका हाथ पकड़ लिया और पैसे की डिमांड करने लगा। जिसके बाद फरियादी ने एमपी नगर थाने पहुंचकर संबंधित मामले से पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
एमपी नगर थाने का मामला
Bhopal News: एमपी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी योगेंद्र मरावी ने शिकायत की थी कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक भिखारी ने उनसे भीख मांगने के एवज में गलत व्यवहार किया है। उसने फरियादी का हाथ पकड़ के पैसे की डिमांड की। उसके बाद जब भिखारी को उन्होंने समझाने देने की कोशिश की तो वह उल्टा उनसे ही उलझने लगा और कहा कि उसको पैसे की आवश्यकता है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रोज इस तरह से ही भीख मांगता है। पुलिस ने योगेंद्र मरावी की शिकायत पर भिक्षा वृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि शहर के हर चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों का बोलबाला हो गया है।
शिकायत के बाद कार्रवाई

Bhopal News: मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र इस मामले सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं।बतादे की अभी तक राजधानी भोपाल में भिखारी पर किसी थाने में FIR दर्ज नहीं हुई थी। विगत दस वर्षों में यह पहला मामला है जो दर्ज हुआ है।