BHOPAL NEWS: खबर राजधानी भोपाल से है जहां आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आपको बतादें कि कुत्ते ने एक व्यापारी पर हमला कर दिया। जब उसने अपने बचान करते उन पर पत्थर मारा तो डॉग लवर्स ने व्यापारी से मारपीट की। तो वहीं नगर निगम कुत्ते लाकर दूसरे इलाकों में छोड़ रही है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि व्यापारी पर हमले की घटना गोविंदपुरा इलाके की है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
BHOPAL NEWS: दरअसल व्यापारी कृष्ण रंजन शर्मा शनिवार को बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी पांच कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर मारे। जिसे देखकर मौके पर 2 डॉग लवर्स पहुंचे और व्यापारी से मारपीट करने लगे। जो कि सीसीटीवी में कैद हो गई।
डॉग लवर्स के खिलाफ मामला दर्ज
BHOPAL NEWS: आपको बतादें वहीं पीड़ित की शिकायत पर दोनों डॉग लवर्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कुत्ते लाकर छोड़ने का मामला हाथीखाना इलाके का है। जहां नगर निगम की गाड़ी दूसरे इलाके से कुत्ते लाकर छोड़ रही है। ऐसे में वहां के स्थानीय लोग परेशान हैं।
BHOPAL NEWS: निगम की गाड़ी ने कुत्ते उतारने का एक सीसीटीवी सामने आया है। सात मिनट के इस फुटेज में ट्रक से नौ से अधिक कुत्तों को उतारा गया। लोगों का यह भी कहना है कि निगम लगातार इलाके में आवारा कुत्तों को छोड़ रही है।