
Bhopal News: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, और इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ठंड से बचाव के लिए सक्रियता दिखाई। मुख्यमंत्री ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
रैन बसेरे का सीएम ने किया निरीक्षण

सीएम ने बांटे कंबल
Bhopal News: यहां उन्होंने ठंड से बचने के लिए रुकने आए लोगों से मुलाकात की और उन्हें कंबल वितरित किए। इसके अलावा, उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Bhopal News: मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में ठंड काफी बढ़ चुकी है और इस मौसम में रैन बसेरे में ठहरे लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार और समाज दोनों का यह दायित्व है कि रैन बसेरे की व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त रहें।

Bhopal News: उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए अलग इंतजाम करने की बात की और महिलाओं के लिए विशेष लाइन की व्यवस्था की घोषणा की। इसके साथ ही, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी अलग रुकने की व्यवस्था की जाएगी।