Bhopal News: राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा डैम में दुर्गा उत्सव के दौरान विसर्जित की गई प्रतिमाओं के स्ट्रक्चर की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है… बता दें की जय मां भवानी संगठन द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में यह मामला सामने आया है कि, कुछ बिचौलिए इन पुराने और कमजोर ढांचों को तालाब से निकालकर दोबारा बेच रहे हैं…

लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़
वहीं… संगठन का दावा है कि विसर्जित प्रतिमाओं के ढांचे मूर्तिकारों को फिर से बेचे जा रहे हैं, जो न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है बल्कि लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है… लंबे समय तक पानी में रहने से ये ढांचे कमजोर हो जाते हैं और इन्हें दोबारा इस्तेमाल करना संभावित हादसों को दावत देना है…
Bhopal News: स्टिंग वीडियो का सच…

स्टिंग वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिचौलिये खुलेआम सौदेबाजी कर रहे हैं… एक बिचौलिया 10 फीट की प्रतिमा का ढांचा 1000 रुपए में बेचने की बात कर रहा है। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि “100 प्रतिमाएं आज रात जाने वाली हैं।” दूसरे वीडियो में मूर्तियों के साइज और डिलीवरी टाइम पर चर्चा होती दिख रही है। आरोप है कि रात के समय ट्रकों में लोड कर इन ढांचों को बाहर भेजा जा रहा है।
क्या नगर निगम की मिलीभगत!

जय मां भवानी संगठन के अध्यक्ष भानू हिंदू ने बताया कि इस मामले में नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह दोहरा अपराध है… आस्था का अपमान और जन सुरक्षा से खिलवाड़। संगठन ने भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Bhopal News: बिचौलियों के जेब में जा रहे पैसे..

संगठन का कहना है कि यदि यह कार्य वैध रूप से हो रहा है, तो उससे होने वाली आय नगर निगम के खाते में जानी चाहिए, न कि बिचौलियों की जेब में। स्टिंग में सामने आए सौदे के अनुसार, 10 फीट का स्ट्रक्चर 1000 रुपए और इससे बड़े आकार का ढांचा 1500 रुपए तक में बेचा जा रहा है, जबकि नई प्रतिमा का ढांचा तैयार करने में 8 से 11 हजार रुपए तक का खर्च आता है। इस तरह, विसर्जित मूर्तियों के ढांचे बेचकर हजारों रुपए की बचत और अवैध कमाई की जा रही है।
भानु हिंदू, राष्ट्रीय अध्यक्ष , जय मां भवानी हिंदू संगठन ने दी मामले की पूरी जानकारी..
