BHOPAL NEWS:राजधानी भोपाल में एम्स के बाहर एक शर्मनाक वाकया सामने आया है, जहां नशे में धुत कुछ लोगों ने खुद को डॉक्टर बताकर पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज की।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि शराब के नशे में चूर ये लोग पुलिस से बहसबाजी करते हुए न केवल कानून की अवहेलना कर रहे हैं बल्कि पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।
एम्स के पास की घटना
घटना एम्स के पास की बताई जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा नजर आ रहा है, जबकि दो अन्य युवक पुलिस कर्मियों से लगातार अभद्रता कर रहे हैं। गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें भी देखी गई हैं।
जहा पुलिसकर्मियों ने कई बार युवकों को शांत रहने और वाहन से उतरने के लिए कहा, लेकिन वे लगातार पुलिस को अपशब्द कहते रहे।
BHOPAL NEWS: शराब के नशे में युवक ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत यह लोग खुद को डॉक्टर बताकर अपनी “पद की धमक” दिखा रहे थे। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे
इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कमिश्नरी शासन में कानून की सख्ती का डर इन रईसजादों को क्यों नहीं है?
जहां आम नागरिक मामूली गलती पर भी कानून से डरता है, वहीं कुछ लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं….
READ MORE-
View this post on Instagram
