नगर निगम की बैठक में पारित हुआ विवादित प्रस्ताव
Bhopal Nawab Name Change Controversy: खबर राजधानी भोपाल से है जहां भोपाल नगर निगम की बैठक में सोमवार को एक बड़ा और ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित हुआ… बतादें कि प्रस्ताव के अनुसार शहर के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खान को ‘गद्दार’ घोषित करते हुए उनके नाम पर बने स्कूल, कॉलेज, सड़क और स्मारकों के नाम बदले जाएंगे। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आसंदी से स्पष्ट कहा… हमीदुल्लाह खान गद्दार थ…गद्दार है… और गद्दार ही रहेगा।

हमीदुल्लाह पर पाकिस्तान परस्ती का आरोप
नगर निगम अध्यक्ष ने हमीदुल्लाह खान पर आरोप लगाया कि वह भोपाल का पाकिस्तान में विलय चाहता था और उसने भारत विरोधी रुख अपनाया था। इसी आधार पर हमीदिया स्कूल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया रोड जैसे नामों को बदले जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
read more: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस साल नहीं होगे एडमिशन
प्रस्ताव पास होते ही सदन में हंगामा
जैसे ही प्रस्ताव पास हुआ, सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के पार्षदों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और विपक्ष पर पाकिस्तान परस्ती के आरोप लगाए। बैठक का माहौल कुछ देर के लिए बेहद तनावपूर्ण हो गया।
बदले जाएंगे शहर के प्रमुख संस्थानों के नाम
Bhopal Nawab Name Change Controversy: अब भोपाल के प्रसिद्ध हमीदिया स्कूल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया रोड का नाम परिवर्तित किया जाएगा। नगर निगम जल्द ही नए नामों पर विचार करेगा और विधिवत प्रक्रिया अपनाकर परिवर्तन लागू करेगा। यह कदम शहर की ऐतिहासिक पहचान और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
read more: भोपाल में ड्रग्स तसकरी,वीआईपी पार्टियों की आड़ में नशा,शोषण और ब्लैकमेलिंग का खुलासा
