Bhopal Narmada Pipeline Burst: राजधानी भोपाल में जल संकट के बीच नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। 10 नंबर मार्केट के पास नर्मदा जल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज दबाव के साथ करीब 20 फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा उठा और देखते ही देखते पूरी सड़क दरिया में तब्दील हो गई। करीब एक से 2 घंटे तक हजारों नहीं, बल्कि लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा।
Bhopal Narmada Pipeline Burst: घरों में भरा पानी
बताया गया की काम करने के दौरान अचानक पाइप लाइन का वॉल निकल गया और पानी का फव्वारा निकलने लगा। आसपास के घरों में भी पानी भर गया। रास्ते पर जाम लग गया। बता दे कि 10 नंबर और 11 नंबर के अधिकांश इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है।
लाखों लीटर पानी बर्बाद
जैसे ही लाइन फूटी नगर निगम को सूचना दी गई। करीब 1 से डेढ़ घंटे बाद नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को सुधारा। तब तक लाखों लीटर पानी बह चुका था।
