
Bhopal narela mahakumbh ganga jal:
गंगा जल टैंकर की मंत्री ने की पूजा
Bhopal narela mahakumbh ganga jal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां आज 10 फरवरी को नरेला विधानसभा के सभी घरों तक महाकुंभ प्रयागराज का पवित्र गंगा जल पहुंचाने की तैयारी की गई है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने इस गंगा जल टैंकर का पूजन किया जो प्रयागराज से लाया गया है।
निःशुल्क हर घर पहुंचेगा महाकुंभ का गंगा जल
बतादें की मंत्री सारंग ने गंगा जल का स्वागत करते हुए इसे बोतलों में पैक किया, ताकि यह जल निःशुल्क हर घर में पहुंच सके। उन्होंने इस अवसर पर पूजा अर्चना की और जल का स्वागत किया।
ढोल नगाड़ों के साथ किया गया जल का अभिनंदन
Bhopal narela mahakumbh ganga jal: भोपाल के अन्ना नगर में आयोजित कार्यक्रम में महाकुंभ के जल का भव्य स्वागत किया गया, जहां स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ गंगा जल का अभिनंदन किया।
watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे