Bhopal Municipal Corporation report card: भोपाल नगर निगम में अब सफाई और अन्य प्रशासनिक कामकाज को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है। निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने हफ्ते भर के काम का ब्यौरा लिखित में प्रस्तुत करें। यह कदम नगर निगम में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
रिपोर्ट कार्ड में होंगे टारगेट
नगर निगम अफसर अब हर हफ्ते अपने काम का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड में केवल किए गए काम का विवरण नहीं होगा, बल्कि काम के टारगेट और उनके पूरा होने की फोटो भी शामिल होगी।
केंद्रित उद्देश्य यह है कि सफाई, सड़क सुधार और अन्य नगर निगम सेवाओं की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके। अगर किसी क्षेत्र में सफाई या अन्य कार्य नहीं किया गया, तो सिर्फ संबंधित विभाग ही नहीं बल्कि एसीओ तक सभी अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Bhopal Municipal Corporation report card: अपर आयुक्त की जिम्मेदारी
निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की शिकायतों का निवारण अपर आयुक्त खुद करेंगे। इससे नागरिकों की शिकायतों का समाधान तेजी से होगा और अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर अपने क्षेत्र में कार्यों के लिए जवाबदेह होंगे।
इसके अलावा केवल विवादास्पद या अत्यंत जरूरी मामले सीधे कमिश्नर के पास जाएंगे। इस व्यवस्था से कमिश्नर का समय गंभीर मामलों के लिए सुरक्षित रहेगा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी आएगी।
