Bhopal Misrod Colony Lift Incident : अस्पताल पहुंचने से पहले चली गई जान
Bhopal Misrod Colony Lift Incident : भोपाल के मिसरोद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कॉलोनी में लाइट जाने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। यह देखकर उसके पिता को हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रॉयल फार्म विला कॉलोनी की घटना
जांच अधिकारी आमोद शर्मा ने बताया कि घटना रॉयल फार्म विला कॉलोनी में रात करीब 11 बजे की है। यहां ऋषि भटनागर परिवार के साथ टॉवर-1 के फ्लैट नंबर 307 में रहते थे। रोज की तरह सोमवार रात भी खाना खाने के बाद ऋषि टहलने नीचे आए थे। उनके साथ 8 वर्षीय बेटा देवांश भी था।थोड़ी देर बाद उन्होंने बेटे से कहा कि वह ऊपर चला जाए। देवांश जैसे ही लिफ्ट में पहुंचा, अचानक कॉलोनी की बिजली चली गई और वह लिफ्ट में फंस गया।
बेटे को लिफ्ट में फंसा देख पिता घबरा गए
तेज घबराहट हुई, बेसुध हुए पुलिस ने कहा- बेटे को लिफ्ट में फंसा देख ऋषिराज घबरा गए। वे गार्ड रूम की ओर दौड़े ताकि जनरेटर चालू कराया जा सके। इसी दौरान उन्हें तेज घबराहट हुई और वे बेसुध होकर गिर पड़े। कॉलोनी के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
हादसे के बाद बिजली हुई बहाल
हादसे के करीब तीन मिनट बाद कॉलोनी में बिजली बहाल हुई। लिफ्ट भी चालू हो गई और देवांश बाहर निकल आया। श्योरेंस और प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे ऋषि इंश्योरेंस के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हर्षित 16 साल का है। पत्नी प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।
जांच में जुटी पुलिस
लापरवाही के पहलुओं पर जांच जांच अधिकारी शर्मा के मुताबिक, प्राथमिक तौर पर मामला आकस्मिक मृत्यु का बताया जा रहा है, लेकिन लापरवाही के पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Read More :- दिल्ली कोर्ट ने ब्रिज भूषण को POCSO मामले में दी क्लीन चिट
Watch Now:- जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत
