
Bhopal me marpeet:

महिला मित्र से बात न कराने पर हुई लड़ाई
Bhopal me marpeet: खबर राजधानी भोपाल से है जहां 6 नंबर स्टॉप पर नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की बहन के डॉक्टर बेटे के साथ थार सवार युवकों ने सरेराह मारपीट कर दी…
बतादें कि डॉक्टर को बचाने आई महिला मित्र के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
विवाद की वजह महिला डॉक्टर से बात नहीं कराना बताई जा रही है…
पीड़ित की रिपोर्ट पर हबीबगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
read more: अक्षय-कैटरीना संगम पहुंचे, आज 74 लाख लोगों ने डुबकी लगाई
बतादें कि प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से विधायक हैं…
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक मूलतः ग्राम वसुधा तहसील नागौद निवासी दीपराज बागरी (28) यहां नीलम चौराहा संजीवनगर में रहते हैं…
दीपराज केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में डॉक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गए थे…
इस बीच उनके परिचित अरुण गुर्जर का फोन आया…
अरुण ने कहा कि मेरी डॉ. रिचा बागरी से फोन पर बात करा दो। दीपराज ने रिचा से बात कराने से मना कर दिया।
6 नंबर मार्केट की घटना
बीती शाम 5 बजे दीपराज अपनी दोस्त डा. रूचि बागरी और रिचा बागरी के साथ किसी काम से 6 नंबर मार्केट गए थे…
तभी अरुण का फिर से दीपराज के पास फोन आया। उसने 6 नंबर मार्केट के पास मिलने के लिए बोला…
कुछ देर बाद अरुण अपने दोस्तों के साथ थार जीप से 6 नंबर मार्केट पहुंच गया…
वह पचमढ़ी में रिचा से बात नहीं कराने की बात पर गाली-गालौच करने लगा…
दीपराज ने विरोध किया, तभी अरुण के दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और अरुण ने मारपीट कर दी।
मारपीट में मंत्री के भतीजे को आई चोटें
मारपीट से दीपराज के हाथ, सीना, कान में चोट आई है…
बताया जा रहा है कि दीपराज के साथ हो रही मारपीट पर डा. रुचि व रिचा बागरी ने बीच-बचाव की कोशिश की थी…
जिनके साथ भी अरुण ने गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की की।
Bhopal me marpeet: इस बीच जाते-जाते अरुण और उसके साथियों ने धमकी दी कि थाने में रिपोर्ट लिखवाई तो वह उसको जान से खत्म कर देंगे…
पुलिस दीपराज को जेपी अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार करवाया गया…
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अरुण महिला डॉक्टर पर बुरी नजर रखता है…
वह काफी दिनों से उनका पीछा कर रहा है। इसी को लेकर विवाद हुआ है…
महिला डॉक्टर अरुण से बात नहीं करना चाहती इसलिए वह बात कराने के लिए दीपराज पर दबाव बना रहा था।