![Bhopal mein sharabi pakdaye:](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/141516.jpg?fit=254%2C382&ssl=1)
Bhopal mein sharabi pakdaye:
Bhopal mein sharabi pakdaye: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Bhopal mein sharabi pakdaye: खबर राजधानी भोपाल से है जहां भोपाल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आपको बतादें कि अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अभियान चलाकर 36 लोगों पर FIR दर्द किया है और शराब दुकानों के आसपास मदिरा पी रहे कई लोगों के पास से शराब क्वार्टर, पानी की बोतल, डिस्पोजल ग्लास सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए।
भोपाल के गोविंदपुरा में युवक की हत्या,शव मिलने से मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर पुलिस का एक्शन
Bhopal mein sharabi pakdaye: ACP अक्षय चौधरी ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शराब दुकानों के पास खुले मैदानों में लोग शराब खरीदकर सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीते हैं और नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़े भी करते हैं जिसमें राहगीरों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने इन शिकायतों पर संज्ञान लिया और इस क्षेत्र में एक सप्ताह तक अभियान चलाया।
पुलिस देख शराबियों ने बोतल छोड़ भागे
Bhopal mein sharabi pakdaye: आपको बतादें कि जब पुलिस की टीम को शराबियों ने देखा तो शराब की बोतलें छोड़कर भागते हुए नजर आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। इस अभियान से इलाके में अवैध शराब सेवन की गतिविधियों पर कड़ी नकेल कसी गई है।