BHOPAL LOVE JIHAD: भोपाल में हाल ही में सामने आए लव जिहाद के एक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि पांचवीं पीड़िता ने भी सामने आकर अपनी आपबीती साझा की है. कड़ी सुरक्षा में उसके बयान दर्ज किए गए। पुलिस के मुताबिक मामले में दो और पीड़िता सामने आ सकती हैं। आरोपियों के मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं।

BHOPAL LOVE JIHAD: अपराधों की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा
यह मामला राज्य में लव जिहाद से संबंधित अपराधों की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करता है, जहां आरोपी युवकों पर नाम और धर्म छिपाकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने, यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं.
मामले में चौंकाने वाले खुलासे
BHOPAL LOVE JIHAD: भोपाल लव जिहाद (Bhopal Love Jihad) से जुड़े सनसनीखेज मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोपी फरहान अली के आईफोन मोबाइल के हिडन फोल्डर से सात टॉर्चर वीडियो बरामद हुए हैं… इन वीडियो में अली युवतियों के साथ टॉर्चर करता हुआ साफ देखा जा सकता है… यह मामला राज्य में गंभीर साइबर और यौन अपराध के रूप में बड़ा होता जा रहा है… बताया जा रहा है कि… आरोपी लड़कियों के वीडियो क्लिप आपस में शेयर तक करते थे. इन्हें बेचने तक भी योजना थी..
फॉरेंसिक जांच के दौरान यह खुलासा हुआ
BHOPAL LOVE JIHAD: जांच अधिकारियों ने बताया कि, आरोपियों के जब्त किए गए मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि, आरोपी इन टॉर्चर और यौन शोषण के वीडियो क्लिप्स को एक-दूसरे के साथ शेयर किया करते थे,,. इससे यह एक सुनियोजित आपराधिक गिरोह का काम लगता है…
वीडियो को बेचने की योजना बनाई
पुलिस के अनुसार, आरोपी फरहान ने फरार आरोपियों अबरार और नबील के साथ मिलकर इन वीडियो को बेचने की योजना बनाई थी. इस पूरे कांड में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली गई है, जिसे घटनास्थल पर आने-जाने के लिए यूज किया गया था.
फरार आरोपियों अबरार और नबील की तलाश तेज
भोपाल पुलिस की कार्रवाई में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार आरोपियों अबरार और नबील की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं…
BHOPAL LOVE JIHAD: मामलों ने समाज में चिंता बढ़ा दी
भोपाल में सामने आए इन मामलों ने समाज में चिंता बढ़ा दी है. और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.. और पीड़िताओं को न्याय दिलाया जाएगा…
